दादा खेड़ा पर लगाया भंडारा
दादा खेड़ा पर लगाया भंडारा
कैथल & रामनगर में दादा खेड़े पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा। सुबह यज्ञ के बाद भंडारा लगाया गया। दर्शन सैणी, राजकुमार सैनी, ओमप्रकाश धारीवाल, धनपत राय, प्राध्यापक सुरेंद्र सैनी, राजेंद्र और कृष्ण सैनी ने बताया कि दादा खेड़ा पर हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। प्राध्यापक सुरेंद्र सैनी ने कहा कि दादा खेड़ा पर माथा टेकने से सभी मन्नत भी पूरी होती है। रविवार को माथा टेकने वालों की भीड़ लगी रही।
सर्राफा बाजार में लगाया भंडारा
महाराष्टï्रीयन गणेश उत्सव के सदस्यों ने सर्राफा बाजार में भंडारा लगाया। गणेश चतुर्थी से यहां पूजा-अर्चना चल रही है। २२ सितंबर को नगर परिक्रमा के बाद गणपति को सिरसा ब्रांच में विसर्जित किया जाएगा। इस दिन महाराष्टï्र से स्पेशल बैंड आएगा। सर्राफा बाजार में महाराष्टï्र के कई लोग रहते हैं जो हर वर्ष यह उत्सव मनाते हैं। प्रधान अशोक कुमार, रामेश्वर दास और सुनील आदि गणेश उत्सव में काफी सहयोग कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment