Showing posts with label कबड्डी में क्योड़क रहा अव्वल. Show all posts
Showing posts with label कबड्डी में क्योड़क रहा अव्वल. Show all posts

Wednesday, 20 October 2010

कबड्डी में क्योड़क रहा अव्वल

कबड्डी में क्योड़क रहा अव्वलकैथल

आरकेएसडी कालेज में चल रही खंडस्तरीय प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डïी रस्सा-कशी के मुकाबले हुए। खंड खेल सचिव रघुबीर सिंह ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला क्योड़क की टीम प्रथम, जगदीशपुरा की टीम दूसरे स्थान पर रही। खो-खो लड़कों में खुराना प्रथम और कुलतारण दूसरे, खो-खो लड़कियों में जगदीशपुरा प्रथम और कुलतारण दूसरे, रस्सा-कशी लड़कों में जगदीशपुरा प्रथम और क्योड़क दूसरे, रस्सा-कशी लड़कियों में कुलतारन प्रथम और जगदीशपुरा दूसरे, कुश्ती के २० किलोग्राम भार वर्ग में रवि कुलतारण प्रथम, २२ किलोग्राम भार वर्ग में सुनील, २४ किलोग्राम भार वर्ग में गुरदयाल क्योड़क, २६ किलोग्राम भार वर्ग में राहुल कुलतारण, २८ किलोग्राम भार वर्ग में दीपक सेगा, ३० किलोग्राम भार वर्ग में रवि क्योड़क, ३४ किलोग्राम भार वर्ग में रिंकू क्योड़क प्रथम रहा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुरेश शर्मा, पवन कुमार, राकेश कुमार और बलजीत गोपेरा आदि ने विशेष सहयोग दिया।